सहकारी चुनाव प्राधिकरण प्रतिबद्ध है कि हमारी चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हो – भूटानी

सार

New Delhi : केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार ने नई दिल्ली में सहकारी चुनाव प्राधिकरण के प्रथम स्थापना वर्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी समिति के सदस्यों के लोकतांत्रिक नियंत्रण के मूल सहकारी सिद्धांत की रक्षा के लिए सहकारी चुनाव प्राधिकरण का गठन किया गया है

विस्तार 

नई दिल्ली । डिजिटल डेस्क | 13 मार्च | नई दिल्ली में सहकारी चुनाव प्राधिकरण के प्रथम स्थापना वर्ष पर मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में चीजें निश्चित रूप से सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) अधिनियम 2023 पारित होने के बाद सहकारी चुनाव प्राधिकरण (सीईए) का गठन किया गया था। यह एक बहुत ही व्यापक संशोधन था और इसके संशोधन की प्रक्रिया को 12 वर्षों से अधिक का समय लगा । डॉ. भूटानी ने कहा कि सीईए का गठन सहकारी समिति के सदस्यों के लोकतांत्रिक नियंत्रण के मूल सहकारी सिद्धांत की रक्षा के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण सहकारी समितियों में पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार है और सहकारी समितियों में चुनाव आयोजित करते समय पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए बहु-राज्य सहकारी समितियों में चुनावी प्रक्रिया की देखरेख भी करता है।

डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि प्राधिकरण निहित स्वार्थों, चुनावों में अस्पष्टता को दूर करने और सहकारी समितियों में नए चेहरों को शामिल करने के लिए है। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टरों की देखरेख में चुनाव आयोजित किए जाने से एक नई शुरुआत हुई है, जिससे चुनाव स्वच्छ हुए हैं और प्रक्रिया में विश्वसनीयता बढ़ी है। सहकारिता मंत्रालय के सचिव ने कहा कि वे सीईए के कार्य के साथ-साथ दायरे का विस्तार करने के लिए कटिबद्ध हैं ताकि आगामी चुनावों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके ।


डॉ. भूटानी ने सहकारी चुनाव प्राधिकरण से आग्रह किया है कि वह सहकारी कानून के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हितधारकों और निर्वाचन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करे। सहकारी समितियों के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से सहकारी समितियाँ सहकारी सिद्धांतों को, विशेषकर चुनाव प्रक्रिया में प्राप्त कर सकती हैं। इस अवसर पर सहकारी चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार सिंह, सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार श्रीरबींद्र कुमार अग्रवाल, सीईए के उपाध्यक्ष श्री आर के गुप्ता, सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा बहु-राज्य सहकारी समितियों के प्रमुख और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!