दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाडी के दक्षिण पूर्व, निकोबार द्वीप समूह तथा दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंचा

File Photo

नई दिल्ली I 19 मई I दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज बंगाल की खाडी के दक्षिण पूर्व, निकोबार द्वीप समूह तथा दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून के अगले तीन से चार दिन में बंगाल की खाडी के दक्षिणी भागों, अंडमान सागर और अंडमान तथा निकोबार के कुछ और क्षेत्रों में पहुंचने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।  पूर्वोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और बिजली चमकने की संभावना है। असम और मेघालय में अगले दो दिन में कहीं कहीं तेज वर्षा हो सकती है। इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 से 25 मई तक देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में व्यापक वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान तथा राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों में कल और परसों लू चलने की संभावना है। छत्तीसगढ और झारखंड में 21 से 23 मई तक लू चल सकती है।

error: Content is protected !!