
नई दिल्ली I 6 जून I सरकार ने कहा है कि नई सहकारिता नीति अगले महीने से जारी किए जाने की आशा है। सहकारिता मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों और राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं सहित सभी हितधारकों के साथ जारी विचार-विमर्श के बाद नई नीति जारी की जाएगी। नीति का प्रारूप तैयार करने संबंधी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रभु ने कल नई दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिले। समिति के सदस्यों ने श्री शाह को विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख सिफारिशों के बारे में बताया। श्री शाह ने समिति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि दृष्टिकोण को समझने और जमीनी स्तर पर सहकारिता आंदोलन मजबूत करने का मार्गदर्शन दिया। सहकारिता मंत्रालय ने बताया कि समिति श्री शाह से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार संशोधित मसौदा तैयार करेगी। पिछले वर्ष सितंबर में नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया था। वर्तमान सहकारिता नीति वर्ष 2002 में लागू हुई थी।