सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर आधार साझा नहीं किया जाना चाहिए : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

FILE PHOTO

नई दिल्ली I 30 दिसम्बर I भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा है कि सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर आधार साझा नहीं किया जाना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि आधार कार्ड धारकों को किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्थान को आधार ओटीपी नहीं बताना चाहिए। इसके अलावा एम-आधार का पिन भी किसी को बताने से बचा जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा है कि आधार कार्ड धारकों को उपलब्ध लाभ और सेवाएं लेने के लिए गोपनीय तरीके से आधार का प्रयोग करना चाहिए। आधार निवासियों के लिए डिजिटल पहचान है और यह ऑफलाइन या ऑनलाइन पहचान स्थापित करने के काम में आता है। मत्रालय ने कहा है कि प्राधिकरण कुछ समय के लिए आधार बंद करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। अगर कोई कुछ समय के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है तो वह इसे कुछ समय के लिए बंद करा सकता है।

error: Content is protected !!