कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से इस वर्ष जनवरी में 14 लाख 86 हजार नए अंशधारक जुड़े

File Photo

नई दिल्ली । 21 मार्च I श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- ईपीएफओ में इस साल जनवरी में कुल 14 लाख 86 हजार सदस्‍य शामिल हुए हैं। सबसे अधिक 2 लाख 26 हजार, 18 से 21 वर्ष के हैं। 22 से 25 वर्ष की आयु-समूह के दो लाख 26 हज़ार सदस्य शामिल हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अधिकांश सदस्यों ने देश के संगठित क्षेत्रों में पहली बार नौकरी की शुरूआत की है। मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान केवल 3 लाख 54 हजार सदस्य ईपीएफओ से बाहर हुए जो पिछले चार महीनों में सबसे कम है। राज्य-वार आंकड़ों से पता चलता है कि संगठन में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित अन्‍य राज्यों से नये अंशधारक शामिल हो रहे हैं। जनवरी में संगठन में शामिल हुए कुल सदस्यों में 22 दशमलव सात-तीन प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र अग्रणी रहा।

error: Content is protected !!