नेफस्कॉब के हीरक जयंती समारोह में निमोद पैक्स हुई पुरस्कृत

सार 

Nagaur: राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक महासंघ लिमिटेड (NAFSCOB) के हीरक जयंती समारोह एवं ग्रामीण सहकारी बैंकों की राष्ट्रीय बैठक मे पुरस्कुत होने के पश्चात निमोद लौटने पर समिति अध्यक्ष एवं समिति व्यवस्थापक का हुआ स्वागत

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सुभाष यादव आवार्ड प्रदान करते हुए

विस्तार 

नागौर । डिजिटल डेस्क | 27 नवम्बर | जिले की निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति को राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक महासंघ (NAFSCOB) की ओर से सुभाष यादव आवार्ड से पुरस्कृत किया गया । यह आवार्ड कल नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में NAFSCOB के हीरक जयंती समारोह एवं ग्रामीण सहकारी बैंकों की राष्ट्रीय बैठक में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा समिति व्यवस्थापक झुमरलाल एवं समिति अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया को दिया गया । वही नेफस्कोब की ओर से पुरस्कृत होने के पश्चात निमोद समिति मुख्यालय पहुंचने पर निमोद एव बांसा के समिति सदस्यों द्वारा समिति अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।

सहकारी समिति मुख्यालय पर स्वागत करते हुए समिति सदस्य

इस दौरान समिति संरक्षक सलाहकार और मुख्य शिल्पी सुभाष चंद्र आर्य, समिति सदस्य मांगूराम निवाद, मनोज जांगिड़, लालचंद जांगिड़, गंगाराम जांगिड़, अर्जनराम बुगालिया, राकेश अग्रवाल एवं पूर्व सरपंच सांवलाराम बुगालिया मौजूद रहें । गौरतलब हैं कि निमोद सहकारी समिति को सीसीबी नागौर द्वारा पिछले 35 वर्षो से ऋण वसूली के लिए उपलब्धि प्रमाणपत्र तो अपेक्स बैंक द्वारा 2003-04 एवं 2006-07 में कार्य दक्षता पुरस्कार दिया गया, इसके अलावा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2011-12 का उत्कृष्टत पुरस्कार तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के कर कमलों में 8 दिसबंर 2012 में निमोद सहकारी समिति को प्राप्त हुआ था।

error: Content is protected !!