नियोक्ता निर्धारण की मांग को लेकर सीसीबी प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

नागौर । डिजिटल डेस्क | 22 जुलाई | राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (RSKS) जिला इकाई नागौर की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) नागौर को जिला अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष बलदेवाराम गेट, सचिव राजुराम गावड़िया, उपाध्यक्ष सुरेश चाहर, हीराराम रुलानिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, जिसके मुताबिक, गांव-गांव एवं ढ़ाणी ढाणी में निचले स्तर पर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियावन्यन में अहम भूमिका निभाने वाले पैक्स कर्मचारियों का ना तो स्थाई नियोक्ता निर्धारण, ना स्थाई वेतन की व्यवस्था है, जिससे यूनियन की ओर से कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए दो सूत्री मांग का निराकरण करवाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से उठाई गई हैं, जिसमें पैक्स कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण कर राज्य कर्मचारी अथवा बैंक कर्मचारी बनाने या कॉमन कैडर से स्थायीकरण कर स्थाई वेतन देने सहित सहकारी समितियों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों की 10 जुलाई 2017 तक की स्क्रीनिंग पूर्ण करवाने की मांग उठाई गई है।

error: Content is protected !!