ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सुर्दढ़ीकरण के लिए पैक्स योजनान्तर्गत बैठक का हुआ आयोजन

For the strengthening of village service cooperatives, a meeting was organized under the PACS scheme.

नागौर, 20 दिसम्बर । दी नागौर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय भवन में 20 दिसम्बर को बैंक के प्रबन्ध निदेशक  पी. पी. सिंह, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक मोहित चौधरी, बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक बैंक अमित किशोर शर्मा एवं बैंक के ई.ओ. प्रकोष्ठ प्रभारी प्रशान्त सोनी द्वारा जिले के ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों के साथ पैक्स कम्प्यूटराईजेशन एवं पैक्स एज एमएससी योजनान्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक  ने जिले भर से आये समिति व्यवस्थापकों को नाबार्ड की पैक्स एज एमएससी योजना के बारे में  प्रदान करते हुए बताया कि इस योजना में पैक्स को मल्टी सर्विस सेंटर बनाये जाने हेतु विभिन्न कार्य जैसे- मसाला प्रोसेसिंग यूनिट, फ्लोर मील, दाल मील, अनाज ग्रेडिंग एण्ड सोर्टिंग यूनिट, सरसों तेल प्रोसेसिंग यूनिट, कस्टम हायरिंग सेन्टर, वेयर हाउस, सोलर कोल्ड रूम, कपास ओटाइ व बॉलिंग एवं अन्य कृषि सम्बन्धी व्यवसाय कार्य हेतु नाबार्ड द्वारा बैंक के माध्यम से मात्र 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है इसके अतिरिक्त भारत सरकार की AIF योजनान्तर्गत 3 प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान दिया जाता है जिससे मात्र 1 प्रतिशत वार्षिक दर से समितियों को कृषि सम्बन्धी व्यवसाय हेतु ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

error: Content is protected !!