सार
Nagaur : जिला स्तरीय आमसभा में एरियर ब्याज और अवधिपार ऋण की वसूली पर देय 2 प्रतिशत ब्याज मार्जिन का समायोजन करने सहित शाखा स्तर पर यूनियन का बचत खाता खुलवाने के विषय पर की गई चर्चा

विस्तार
नागौर । डिजिटल डेस्क | 3 अप्रैल | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs-Lamps) में कार्यरत कर्मचारियों का जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) जिला यूनिट नागौर की जिला स्तरीय आमसभा आज बलदेवाराम मिर्धा धर्मशाला नागौर में जिला अध्यक्ष भंवराराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इसमें एजेंडा अनुसार एरियर ब्याज के आंकड़े व्यवस्थापक द्वारा तैयार कर समिति बचत खाते में समायोजन करवाने, अवधिपार ऋण की वसूली पर देय 2 प्रतिशत ब्याज मार्जिन का समायोजन करने और शाखा स्तर पर यूनियन का बचत खाता खुलवाने के विषय पर चर्चा की गई । साथ ही, यूनियन में प्रत्येक शाखा की दो समितियों के अध्यक्षों को शामिल कर नई रणनीति बनाकर यूनियन को मजबूती देने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ । इसके अलावा, नागौर एवं डीडवाना कुचामन जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सैल्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सोसायटी अध्यक्षों का एक सामूहिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । वही, कार्यकारिणी में बदलवा कर महासचिव का पद राजेन्द्र जाखड़ के स्थान पर मुकनाराम मकराना एवं सुरेंद्र कुमार के स्थान पर राजाराम कुमावत को नियुक्त करने के साथ-साथ प्रवक्ता अर्जुन राम टांडी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर ओमप्रकाश कड़वासरा को निर्वाचित किया गया हैं । इस दौरान जिलेभर की ग्राम सेवा सहकारी समितियों से व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहें ।