नागौर । डिजिटल डेस्क I 30 मई I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई नागौर के प्रतिनिधी मंडल की ओर से जिले मे कार्यरत पैक्स की लंबित जिला स्तरीय समस्याओं के निवारण के लिए सीसीबी बैक प्रशासक, प्रबंध निदेशक सहित उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें बताया गया हैं कि जिले में कार्यरत पैक्स मे स्क्रीनिंग से वंचित कार्मिको की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी के माध्यम से नियमितिकरण करने, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण व ऋण वसुली हेतु समिति की सीसी ऋण लिमिट 20 लाख करने, सहकारी समिति ऋण अनुपात से अधिक हिस्सा राशि को समिति के बचत खाते में समायोजित करने, सहकारी समिति समस्त कर्मचारियों की वेतन देय की व्यवस्था करने, एफआईजी में ऋण विवरण समिति स्तर पर डाटा उपलब्ध करवाने, जीवन सहकार बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा सदस्य के बचत खाते में एन्ट्री दर्शाने, जीवन सहकार बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा का समिति को कमिशन देने, जीवन सहकार बीमा, दुर्घटना बीमा के क्लेम वंचित सदस्यों को समय पर क्लेम दिलवाने की मांग की गई है। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष भंवराराम चौधरी, सचिव राजुराम गावड़िया, उपाध्यक्ष सुरेश चाहर, उपाध्यक्ष हीरालाल रूलानिया, कोषाध्यक्ष बलदेवाराम गेट, सदस्य लक्ष्मणराम जाट उपस्थित रहें ।