निमोद सहकारी समिति का प्रबंध निदेशक सीसीबी कोटा ने किया अवलोकन

सार

Nagaur : कोटा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक बलविंदरसिंह गिल ने निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति का अवलोकन कर संचालक मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक में सहकारिता आंदोलन के महत्व को रेखांकित किया

विस्तार

नागौर । डिजिटल डेस्क | 22 जनवरी | प्रदेश ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय स्तर पर दो बार पुरस्कृत निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) का अवलोकन कोटा केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रबंध निदेशक बलविंदरसिंह गिल ने किया हैं । इस दौरान उन्होने समिति कार्यालय भवन में बने मिनी सहकारी बैंक एवं सुपरमार्केट, लॉकर रुम, कार्यकारिणी सभाकक्ष, लाइब्रेरी सहित सोसायटी की ओर से संचालित 3 शाखाओं का भी अवलोकन किया । साथ ही प्रबंध निदेशक ने संचालक मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक में सहकारिता आंदोलन के महत्व को रेखांकित किया ।

समिति के मुख्य शिल्पी सुभाषचंद्र आर्य ने बताया कि प्रबंध निदेशक का आगमन होने पर समिति पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी प्रकट की और समिति अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी झूमरमल ने उनका स्वागत किया । उन्होने बताया कि राजस्थान सहकारिता सेवा के अधिकारी बलविंदरसिंह गिल का समय-समय पर मार्गदर्शन समिति को प्राप्त हो रहा है ।

गौरतलब हैं कि समिति वर्ष 2012 में महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और वर्ष 2024 में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित की जा चुकी है। इस समिति में नवाचारों का सिलसिला पुराना हैं, शुरुआत से केवल ऋण वितरण पर निर्भर नहीं रहकर समिति द्वारा अनेक नवाचार कर प्रत्येक सेक्टर को समिति से जोड़ने का काम किया गया हैं

error: Content is protected !!