बूंदी सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की स्थगित निर्वाचन प्रक्रिया अब तक नहीं हो पाई प्रारंभ

सार 

Bundi : राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के प्राधिकारी इन्द्रराज मीणा ने बून्दी सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार में निर्वाचन करवाने के लिए कार्यक्रम किया था जारी, जबकि निर्वाचन अधिकारी ने जिला कलेक्टर के पत्र के क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया को कर दिया स्थगित

बूंदी सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार (File Photo MKM News Rajasthan)

विस्तार 

बूंदी । डिजिटल डेस्क | 29 अगस्त | जिले में सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के निर्वाचन 18 अगस्त को स्थगित किए गए थे । यहां राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) द्वारा नियुक्ति निर्वाचन अधिकारी (Election Officer) गुणवंत मीणा ने जिला कलेक्टर बूंदी के पत्र के क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की थी । दरअसल, राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के प्राधिकारी इन्द्रराज मीणा द्वारा बून्दी सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार में चुनाव संपन्न करवाने के लिए विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां बूंदी गुणवंत मीणा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति कर चुनाव कार्यक्रम जारी किया था । जिसके अनुसार 18 अगस्त को निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना था । इसके क्रम में पुलिस विभाग से कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता की मांग की गई ।

परंतु जिले में कजली तीज मेला-2025 होने के कारण जिला कलेक्टर बूंदी ने निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर बून्दी क्षेत्र में पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने में असमर्थता जताई। साथ ही, जिला कलेक्टर ने पत्र में बूंदी जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के संचालक मण्डल स्वयं के स्तर से निर्वाचन संबंधी आगामी निर्णय लेने अथवा स्थगन की कार्यवाही हेतु स्वतंत्र बताया । जिसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 34 (6) के अन्तर्गत आगामी तिथि तक निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया ।

हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक बून्दी जिले में कजली तीज महोत्सव-2025 का आयोजन 12 अगस्त से 26 अगस्त, 2025 तक किया गया, यानि कजली तीज का मेला अब जिले में पूर्ण हो गया हैं । लेकिन आज दिन तक पुनः निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर कोई कवायद नहीं हुई हैं । जबकि सहकारी संस्थाओं में समयबद्धता से चुनाव करवाने को लेकर विभाग स्तर से सूचना तंत्र के माध्यम से आए दिन प्रसारण करवाया जाता हैं ।

error: Content is protected !!