बारां, 23 दिसंबर। डिजिटल डेस्क | देश की सभी पंचायतों को नई बहुउद्देशीय पैक्स से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय समारोह केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री महोदय के आतिथ्य में नई दिल्ली में एवं राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी आदेश 19 दिसम्बर .2024 के द्वारा जारी निर्देशानुसार 25 दिसम्बर 2024 को सहकार से समृद्धि अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले पदाधिकारियों से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री महोदय के द्वारा वी.सी. के माध्यम से संवाद किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सभागार, जिला परिषद, बारां में आयोजित किया जाएगा।