झालावाड़ 01 जून। अनियमित साहूकारी तंत्र से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को शोषण से बचाने एवं आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरूवार को सहकार भवन में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बैंकों के लिए जारी बजट घोषणा की प्रगति के बारे जानकारी लेते हुए तय लक्ष्यों के अनुसार निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत पूर्ति करने के संबंध में आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उन्होंने बैंक के व्यावसायिक कार्यों यथा ऋण वितरण, अमानतें और ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा जारी फसली ऋण योजना का लाभ आमजन को दिलाने एवं उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजीविका से समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के द्वारा आर्थिक संबल प्रदान करने की बात कही।
बैठक में केंद्रीय सहकारी बैंक के एम. डी. गुलाब चंद मीना, मुख्य प्रबंधक राम निवास मीना, वरिष्ठ प्रबंधक देव प्रकाश चाहर, तीरथ राज चौहान एवं रोहित दुबे उपस्थित रहे।