सार
#Baran : जिले की 193 पैक्स में से 53 पैक्स/लैम्पस को GO-LIVE किया जा चुका है, शेष समितियों को शीघ्र GO-LIVE के दिए निर्देश
विस्तार
बारां, 17 फरवरी। जिला सहकारी विकास समिति एवं विकास कार्य योजना की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर दिव्यांशु शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। बैठक में बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन, पैक्स, लैम्पस को GO-LIVE करने, अन्न भण्डारण योजना के अन्तर्गत गोदाम निर्माण, विकास कार्य योजना की समीक्षा, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। एडीएम ने कहा कि बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन में जिले की 3 ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के लक्ष्य विभाग द्वारा प्रदत्त है। उन्होंने लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। जिले की विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के अन्तर्गत 500 एमटी के गोदाम निर्माण हेतु 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (मिर्जापुर, सुभाषघट्टी, केलवाडा, शाहाबाद एवं कोलूखेडा) का चयन किया गया जिनमें निर्माण कार्य प्रगतिरत है। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, अपेक्स बैंक प्रतिनिधि अखिलेश, केन्द्रीय सहकारी बैंक, बारां के प्रबंध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र कुमार चौहला, कृषि विभाग से धनराज मीणा, पशुपालन विभाग से डॉ० सतीश चन्द, केन्द्रीय भण्डारण निगम के प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा, निरीक्षक जितेश कुमार जैन, कॉपरेटिव बैंक के देवकीनन्दन महावर एवं मुरारी लाल शर्मा, कम्प्यूटर प्रोग्रामर रामप्रकाश विश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे है।
विकास कार्य योजना की समीक्षा
विकास कार्य योजना की बैठक में बैंक द्वारा तृतीय त्रैमास (दिसंबर 2024) में विभिन्न वित्तीय मापदण्डों हेतु निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध पूर्ति पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें प्रत्येक मानदण्डों की पूर्ति हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर, द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये। प्रबंध निदेशक, बैंक द्वारा मानदण्डों की पूर्ति लक्ष्यों के अनुरूप किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के परिप्रेक्ष्य माहवार आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को जिला सहकारी विकास समिति (क्ब्क्ब्) की बैठक में अनुमोदित किया गया। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के पोस्टर का विमोचन किया गया।