राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई कोटा की बैठक संपन्न

सार

Kota News : इटावा में आयोजित हुई राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई कोटा की जिला स्तरीय बैठक, सहकारिता मंत्री का स्वागत करने, प्रदेशस्तर पर नंदलाल वैष्णव के नेतृत्व में कार्य करने सहित वाजिब मांगों को लेकर सीसीबी को ज्ञापन देने पर हुई चर्चा

विस्तार

कोटा । डिजिटल डेस्क | 27 जुलाई | राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (RSKS) जिला इकाई कोटा की जिला स्तरीय बैठक कोटा जिला अध्यक्ष महावीर गुप्ता की अध्यक्षता में आनासागर धाम इटावा में आयोजित हुई, जिसमें कोटा संभाग उपाध्यक्ष रामचंद्र नागर ने भी भाग लिया, जिला प्रवक्ता हिमांशु जैन ने बताया कि इटावा में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य के सहकारिता मंत्री का आने वाले समय में कोटा संभाग की ओर से स्वागत एवं सत्कार समोराह का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए सहकारिता मंत्री से मिलकर समय लेने का निर्णय लिया गया, साथ ही, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव के प्रदेश स्तरीय नेतृत्व में संगठन ने कार्य करने का निर्णय लिया हैं,

इसके अलावा केंद्रीय सहकारी बैंक को ग्राम सेवा सहकारी समितियों की वाजिब मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार समिति के एस.टी. (S.T.) ऋण खाते से ब्याज राशि लेने, एफआईजी पोर्टल (FIG) के माध्यम से ही किसानों का सत्यापन किए जाने, समिति सदस्यों की हिस्सा राशि, जो पोर्टल द्वारा काटी जाती है उसे एसबी (SB) खाते में समायोजित करने सहित समिति सदस्य को वापस लौटाई जाने वाली हिस्सा राशि को पोर्टल पर से भी हटाए जाने, वही, स्क्रीनिंग से शेष रहे कर्मचारियों की जल्द स्क्रीनिंग करवाने, ग्राम सेवा सहकारी समितियों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण व्यवसाय के एवज में मिलने वाले ब्याज अनुदान का भुगतान समयबद्ध किए जाने पर बैठक में चर्चा हुई, ताकि सहकारी समितियों में असंतुलन की स्थिती उत्पन्न नहीं हो पाएं, इस दौरान जिला पदाधिकारी सहित जिलेभर के 100 से अधिक पैक्स-लैम्पस कर्मचारी मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!