महिला सहकारी समिति के गठन में नियुक्त व्यवस्थापकों के लिये नहीं वेतन और भत्ते

Demo Photo

झालावाड़ । 30 मई I राजस्थान सरकार की मंशा अनुसार प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक पर महिला सहकारी समिति का गठन का कार्य शुरु हो गया है। इसके क्रम में झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक ने आदेश जारी कर महिला सहकारी समिति के गठन के लिये समिति व्यवस्थापक और ऋण पर्यवेक्षकों को लगाया है।
हालांकि महिला सहकारी समिति के गठन में कार्य करने वाले व्यवस्थापकों व ऋण पर्यवेक्षकों के लिये वेतन एवं भत्तों का प्रावधान नहीं किया गया है। मुण्डला व्यवस्थापक रामचंद्र नागर ने बताया हैं कि समिति व्यवस्थापक को समिति कार्य के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं इस योजना को भी सफल बनाने में योगदान देना होगा, किन्तु इन कर्मचारियों को इस कार्य के लिये किसी भी प्रकार का वेतन एवं भत्ता नहीं दिए जाने का सीसीबी आला अधिकारियो द्वारा बताया जा रहा है ।

error: Content is protected !!