बारां, 18 अगस्त। संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा के अनुसार जिले में वर्ष 2023-24 खरीफ की फसलों का बीमा करने के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को किया अधिकृत किया गया है। किसानों को फसल बीमा की जानकारी के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक स्तर पर बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है, जो संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारियों के समन्वय से किसानों की समस्याओं का समाधान करेगा। संयुक्त निदेशक शर्मा ने बताया कि जिले के बारां ब्लॉक के किसान बीमा कम्पनी प्रतिनिधि क्रमशः मुकेश कुमार शर्मा (8005687709), बुद्धराम वर्मा (9648652207), अन्ता ब्लॉक में गौरव वर्मा (9694891958), अटरू ब्लॉक मंे राजेन्द्र कुमार मीणा (9610662498), छबड़ा ब्लॉक में विकास कुमार नागर (9694547833), छीपाबड़ौद ब्लॉक में चन्द्रकान्त (7014725454), किशनगंज ब्लॉक में प्रेरित गालव (8949636489) व उपमन्यु शर्मा (7073774975), मांगरोल ब्लॉक में रियाज मोहम्मद (6377268107), शाहबाद ब्लॉक में अनुज राहोरा (8269118008) को सम्पर्क किया जा सकेगा।