कोटा बूंदी क्षेत्र में सहकारिता से श्वेत क्रांति और महिला आत्मनिर्भरता के नए युग की होगी शुरूआत-बिरला

सार

Kota News : दी कोटा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की 12वीं शाखा श्रीनाथपुरम का लोकार्पण कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ने संबोधन में कहा कि कोटा बूंदी क्षेत्र में सहकारिता के जरिए श्वेत क्रांति और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नए युग की शुरूआत होगी। आज किसान को डेढ़ लाख रुपये तक का सहकारी ऋण शून्य ब्याज पर सहकारी बैंकों के माध्यम से मिल रहा है।

विस्तार

कोटा 13 मार्च। दी कोटा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की 12वीं शाखा श्रीनाथपुरम का लोकार्पण बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक तथा लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्रीनाथपुरम बैंक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ने संबोधन में कहा कि देश में हुए बड़े सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन में सहकारिता आंदोलन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सहकार से समृद्धि के नारे के साथ देश और प्रत्येक देशवासी नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता की बदौलत आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार होगा वहीं, कोटा में भी सहकारिता से विकास के नए अध्याय लिखे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोटा बूंदी क्षेत्र में सहकारिता के जरिए श्वेत क्रांति और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नए युग की शुरूआत होगी। आज किसान को डेढ़ लाख रुपये तक का सहकारी ऋण शून्य ब्याज पर सहकारी बैंकों के माध्यम से मिल रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा देश को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया गया है, वह सहकारिता के माध्यम से ही संभव होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति को नमन करते हुए बिरला ने सहकारिता के माध्यम से दीदियों को लखपति बनाने और किसानों, श्रमवीरों के जीवन के उत्थान का प्रमुख माध्यम बताया। बिरला ने सहकारिता से जुड़े प्रारंभिक जीवन के कई अनुभव साझा किए। बिरला ने कोटा सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के  वर्तमान प्रबंधन के नेतृत्व में करोड़ों रूपये की संचित हानि से उबरकर संचित लाभ में आने और 6 वर्षों में बैंक के एन पी ए, सहित विभिन्न वित्तीय पैरामीटर में शानदार प्रगति पर बैंक टीम की प्रशंसा की।

सहकारिता हर वर्ग के विकास की धुरी-सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने सहकारिता को हर वर्ग के विकास की धुरी बताते हुए कोटा में सहकारिता के उच्च मानदंड स्थापित करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने अगले दो साल में कोटा बैंक को राज्य का नम्बर एक बैंक बनने की शुभकामनाएं देते हुए बैंक टीम को उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

दी कोटा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की 12वीं शाखा का लोकार्पण

विधायक कल्पना देवी ने बताया कि बैंक का इतिहास उनके पूर्वजों से जुड़ा हुआ है यह जानकर मन प्रसन्न हो उठता है। यह बैंक किसानों और ग्रामीण परिवारों से जुड़ा हुआ है, जो आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को ब्याजखोर साहूकारों के चंगुल से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बैंक के एम डी बलविन्दर सिंह गिल ने बैंक की प्रगति एवं वित्तीय उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में आजीविका ऋण से लाभान्वित 116 महिलाओं को 74 लाख 42 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया तथा बैंक के नवीन भवन निर्माण के लिए यू आई टी के ठेकेदार सुरेश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। शाखा के लोकार्पण के साथ ही 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को राज्य सरकार से स्वीकृत कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए क्रय किये गए उपकरणों का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रेम गोचर, राकेश जैन, हेमन्त विजयवर्गीय, सहकारिता के जनप्रतिनिधि चैन सिंह राठौर, ओम मेहता, महीप सिंह सोलंकी, निहाल सिंह, हेमराज हाड़ा, विभाग के अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा, बीना बैरवा, अनिल मित्तल, अनिता पंवार, नाबार्ड से आर पी शर्मा, बैंक के अधिकारी नरेंद्र बिष्ट, राजेश मीणा, हेमन्त सामरिया, राजेन्द्र यादव, शशि शेखर और सहकारी समितियों के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!