सार
Bundi : करवर ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) की वार्षिक आमसभा (AGM) के आयोजन के साथ मनाया गया 72वां अखिल भारतीय सहकार सप्ताह… सहकारिता के महत्व, पारदर्शिता, सदस्य सहभागिता एवं ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

विस्तार
बूंदी । डिजिटल डेस्क | 17 नवम्बर | जिले की करवर ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) की वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन सोमवार को समिति अध्यक्ष राकेश कुमार जैन की अध्यक्षता में इंदरगढ़ स्थित गोदाम परिसर में हुआ । जिसमें इस वित्तीय वर्ष के आय-व्यय की पुष्टि, ऑडिट आपेक्षों की पूर्ती, वितरण ऋण एवं बकाया ऋणों की पुष्टि, संचालक मण्डल की बैठकों की पुष्टि, समिति का इस वित्तीय वर्ष हेतु अनुमानित बजट व अंकेक्षण हेतु अंकेक्षक की नियुक्ति आदि बिन्दुओ पर चर्चा कर सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया । साथ ही, 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । जिसमें सहकारिता के महत्व, पारदर्शिता, सदस्य सहभागिता एवं ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा हुई ।

वही समिति व्यवस्थापक राकेश कुमार नागर द्वारा संचालक मण्डल सदस्यों सहित अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, माला एवं साफा पहनाकर बहुमान किया गया ।
समिति अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने ग्राम सेवा सहकारी समिति की विभिन्न योजनओं की जानकारी प्रदान कर, सरकार की ब्याज मुक्त योजना अल्पकालीन फसली ऋण योजना और सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से अधिकाधिक किसानों एवं गोपालकों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होने कहा कि योजनाओं से वंचित वर्ग आगे आयें और सहकारी समिति की जो भी योजना हैं, उसका लाभ लें । उन्होने सहकारी समिति में वित्तीय वर्ष के दौरान हुए आय-व्यय की भी जानकारी प्रदान की ।
इस दौरान बूंदी केवीएसएस अध्यक्ष पवन बैरागी, नैनवा केवीएसएस भेरुप्रकाश राठौड़, बूंदी सीसीबी वरिष्ठ प्रबंधक मोहनलाल जाट, शिवराज मालव, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजराज मीणा, इफको एम क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश नागर, खजूरी जीएसएस अध्यक्ष रामलाल मीणा सहित करीब 500 से ज्यादा किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहें ।


