Jodhpur News : ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े किसानों ने तत्कालीन व्यवस्थापक पर मृत किसानों के खातों से लेन-देन करने का लगाया आरोप

जोधपुर । डिजिटल डेस्क । 5 अगस्त । केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की देचू शाखा अंतर्गत संचालित बारनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति में मृत किसानों के खातों में तीन साल तक लेन-देन चली, जब यह मामला मीडिया की सुर्खियों में छा गया तो, केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन हरकत में आया और सहकारी समिति की धारा-55 के अंतर्गत जांच करवाने का आदेश दे दिया, बैंक के प्रबंध निदेशक ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 55 के अंतर्गत जांच करवाने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक के सहायक अधिशासी अधिकारी को अधिकृत कर, मीडिया की खबरों के तथ्यों, कथ्यों सहित सहकारी समिति में 2019 से 2023 तक वितरित ऋणों की जांच, ऋण माफी 2018 एवं ऋण माफी 2019 की जांच तथा पुलिस प्राथमिकी बिन्दुओं की जांच करवाने का आदेश तो फरवरी 2024 में देकर 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, लेकिन 6 माह बीत जाने के बावजुद नियुक्त जांच अधिकारी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाएं हैं । जिससे आहत होकर सहकारी समिति के किसानों ने गत दिनों शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर मामले में जांच सिरे चढ़ाने की मांग उठाई है।