सार
Jodhpur : बिलाड़ा वृहत कृषि बहुधंधी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न, सहकारी समिति ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 79.86 लाख रुपए का सकल लाभ व्यापार एवं 9.17 लाख रुपये शुद्ध लाभ किया अर्जित
विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 30 दिसम्बर | जिले की बिलाड़ा वृहत कृषि बहुधंधी सहकारी समिति का 64वां वार्षिक अधिवेशन कल सहकारी समिति परिसर में आयोजित हुआ । समिति ने सर्वप्रथम लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। , जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में समिति द्वारा 58 करोड़ का करोबार किया गया, इसमें से 79.89 लाख रुपए का सकल लाभ एवं 9.17 लाख रुपए का शुद्ध लाभ समिति ने अर्जित किया हैं, वही समिति द्वारा इस वित्तीय के दौरान समिति कार्यक्षेत्र के किसानों को ब्याज मुक्त योजना के तहत 8 करोड़ तक का ऋण मुहैया कराया गया हैं । साथ ही समिति ने वर्ष 2023-24 में 1054.33 लाख की बिक्री की हैं ।
समिति के वार्षिक अधिवेशन में पूर्व मंत्री दीवान माधोसिंह ने भी भाग लिया, उन्होने अपने संबोधन में कहा कि समिति के लोगों की मेहनत और ईमानदारी की बदौलत समिति आज जिले में पहले स्थान पर हैं, उन्होने कहा कि सही मायने में ‘‘बिना सहकार नही उद्धार’’ तथा ‘‘एक सबके लिए, सब एक के लिए’’ का स्लोगन यहां की समितियां सार्थक कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सहकारी सोसायटी मजबूत है, वहां किसान भी मजबूत है। समिति अध्यक्ष लक्ष्मणराम लखावत ने बताया कि समय पर किसानों को उच्च गुणवत्ता के खाद व बीज उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। व्यवस्थापक पेमाराम काग ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया,
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, इफको के सहायक क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र भाखर, कृषि विभाग अधिकारी रामनिवास चौधरी, पूर्व मंत्री मिश्रीलाल चौधरी, प्रांतीय अध्यक्ष धन्नाराम लालावत, डेयरी अध्यक्ष धत्राराम हांबड़, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष मोहनलाल खदाव, मांगीलाल बर्फा, मदनसिंह राठौड़, मनोहरलाल हांबड़, सुजानसिंह चांदावत, पन्नाराम जांजावत, भवरलाल आगलेचा, भंवरलाल चौहान, मोहनलाल मेरावत आदि उपस्थित रहें ।