बांट ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक बोर्ड को किया भंग

सार 

Sirohi : बांट ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालक बोर्ड को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर ने भंग कर रेवदर ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक को निर्वाचन होने तक बतौर प्रशासक किया नियुक्त

जोधपुर स्थित सहकार भवन (File Photo MKM News Rajasthan)

विस्तार 

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 31 अगस्त | खंड के सिरोही जिले की बांट ग्राम सेवा सहकारी समिति में निर्वाचित संचालक बोर्ड को भंग कर दिया गया हैं । इस संबंध में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (Additional Registrar) सहकारी समितियां खंड जोधपुर ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 30(1)(ख) एवं राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003 के नियम 36 के तहत संचालक बोर्ड को भंग कर प्रशासक नियुक्त करने का आदेश जारी किया हैं । जिसके मुताबिक बांट ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में निर्वाचित 8 सदस्यों में से 4 सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से त्याग पत्र दिए जाने के कारण समिति में संचालक बोर्ड अल्पमत में आने के कारण अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा संचालक बोर्ड सदस्यों को सुनवाई का मौका दिया गया । लेकिन उस सुनवाई की तारीखों तक केवल संचालक मण्डल के तीन सदस्य, जिन्होनें त्याग-पत्र दिए वह ही उपस्थित हुए। जबकि समिति अध्यक्ष एवं अन्य संचालक मण्डल सदस्य किसी भी सुनवाई तारीख को उपस्थित नहीं हुए है। अब अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर ने इकाई अधिकारी सिरोही की अनुशंसा पर 28 अगस्त को बांट ग्राम सेवा सहकारी समिति का संचालक बोर्ड भंग कर निर्वाचन होने तक ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक रेवदर को प्रशासक नियुक्ति किया हैं ।

error: Content is protected !!