फसलों में खराबे की सूचना 72 घण्टे के भीतर प्रस्तुत करें

File Photo – जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिला कलक्टर ने जिले के किसानों से की अपील
तहसीलदारों को निर्देश जारी – अधिक से अधिक गिरदावरी कराएं, किसानों से फसल खराबे के केस बनवाएं
जोधपुर/जोधपुर ग्रामीण, 19 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने जिले के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वांछित राहत के लिए कृषकों से अपील की है कि वे फसलों के खराबे की सूचना 72 घण्टे के भीतर दें। इस संबंध में उन्होंने किसानों से कहा है कि इस दिशा में जागरुक रहें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इस बारे में जागरुकता संचार का आह्वान किया है। 
जिला कलक्टर ने जिले के किसानों के नाम जारी वीडियो अपील में कहा है कि जिले में अतिवृष्टि एवं इससे पहले हुई बारिश की वजह से विभिन्न फसलों में काफी खराबा हुआ है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस स्थिति में जिला प्रशासन ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक गिरदावरी कराएं और अपने-अपने क्षेत्र में हुए फसल खराबे से प्रभावित किसानों के केस बनाकर भिजवाएं। 
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में टीमें लगी हुई हैं जो लगातार फील्ड में वेरीफिकेशन के काम में जुटी हुई हैं। 
उन्होंने स्पष्ट किया है कि फसल खराबे की संबंधी सूचना 72 घंटों के भीतर कृषकों द्वारा नियमानुसार टोल फ्री नंबर /ईमेल आईडी /एप के माध्यम से दिया जाना आवश्यक है। 

जिला कलक्टर ने बताया कि इन माध्यमों से दी जा सकती है खराबे की सूचना

  • – बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर 1800-419-6116 
  • – Crop Insurance App
  • – लिखित में खराबे की सूचना भरकर ईमेल आईडी ro.jaipur@aicofindia.com पर शिकायत दर्ज करवाए 
error: Content is protected !!