स्क्रीनिंग चयन कमेटी की बैठक आयोजित, लेकिन व्यवस्थापकों के पास नहीं आए नियमितिकरण के आदेश

Demo Photo

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 20 जनवरी I सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar cooperative department) ने जुलाई माह में प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग के आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन जोधपुर जिले में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी (District Level Screening Selection Committee) की बैठक 4 अगस्त 2022 को आयोजित होने के बावजुद चयनित व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों को जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से उनके चयन के आदेश अभी तक नहीं दिए गए है। जिससे पात्र कार्मिकों के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से नियमितिकरण परेशानी का सबब बन कर रह गई है।
हालांकि नियामानुसार पैक्स-लेम्पस में वित्तीय लेन-देन के लिए व्यवस्थापकों को मुख्य कार्यकारी बनाकर उन्हें बकायदा आईडी पासवर्ड बनाकर दिया जाता है। उनकी आईडी पासवर्ड से ही पैक्स- लैम्पस में ऋण वितरण, ऋण वसुली लेन-देन की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। कैडर अथॉरिटी या जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी से चयनित होने के कारण यह पैक्स- लैम्पस के चयनित कार्मिक होते हैं और उनकी समितियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर वह पूर्ण रुप से जिमेदार होते है। उनके वेतन, भत्तों पर ग्रेड पे भी लागू होते है।

7 माह बीते, जारी नहीं हुए आदेश

प्रदेश में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 10 जुलाई, 2017 से पूर्व नियुक्त व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग कर उनका नियमितिकरण किए जाने के लिए सहकारिता विभाग के पंजीयक (Registrar of Cooperative Department) की ओर से संभागवार स्क्रीनिंग के जरिए नियमितिकरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद जोधपुर सीसीबी प्रबंध निदेशक (Jodhpur CCB Managing Director) ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां खंड जोधपुर, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जोधपुर सहित संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष की उपस्थिती में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 4 अगस्त 2022 को आयोजित करने के आदेश 29 जुलाई 2022 को ही जारी कर दिए थे, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को 7 माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजुद जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों से पात्र चयन होने वाले कार्मिकों के संबंध में आज दिन तक किसी प्रकार कोई आदेश जारी नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि जोधपुर खंड की बाड़मेर और जालोर सीसीबी में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी की बैठक के पश्चात चयनित पात्र कार्मिकों को नियमितिकरण के आदेश जारी कर दिए  है।

error: Content is protected !!