प्रो. महेन्द्र कुमार सामरिया ने सायंकालीन अध्ययन संस्थान जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 22 नवम्बर | जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, की सायंकालीन अध्ययन संस्थान में निदेशक पद का कार्यभार व्यवसायिक, वित्त एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) महेन्द्र कुमार सामरिया ने ग्रहण किया। उनको विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. के. एल. श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सायंकालीन अध्ययन संस्थान की बागडोर सौंपी गई है। वही प्रो. (डा.) महेन्द्र कुमार सामरिया ने कार्यग्रहण करने के पश्चात कुलपति प्रो. के एल श्रीवास्तव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी सौंपी है. उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा संस्थान के विकास एवं शिक्षण क्षेत्र में नई उंचाईयां हासिल करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा । इस दौरान श्री सामरिया का विश्वविद्यालय के शिक्षकों, संस्थान के कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील मेहता, प्रो. डूंगरसिंह खीचीं, प्रो. रमन दवे, डा. उम्मेदराज तातेड़, डा. क्षितिज महर्षि, डा रजनीकांत त्रिवेदी, डा. अनिल वर्मा, डा. बाबुलाल दायमा, डा. दिनेश गहलोत, डा पुष्पेन्द्र मुसा, डा. यशपाल मीना, प्रो अजु अग्रवाल, प्रो. नवनीता सिंह, रिसर्च स्कॉलर विरेंद्र सिंह गोटन,विनोद मौर्य एसआरएफ खालिद भाटी, संस्थान के कार्यालय प्रभारी मनोहर चौहान, गजेन्द्र भारती गोस्वामी, जितेन्द्र देया, विक्रांत शर्मा, विकास परमार, मो. असलम, जितेन्द्र वर्मा, पुस्तकालय प्रभारी जितेन्द्र सिंह, मनीष राने, रजनी, नीलम गांधी द्वारा साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी तरह शोधार्थी विद्यार्थियों एवं छात्रनेताओं द्वारा भी उनका स्वागत किया गया, जिनमें अरविन्द सिंह भाटी छात्र अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह सांकड़ा करन सिंह बुचेटी चिराग सिंह भाटी, भैरूसिंह, मोमसिंह डेरिया, नरेश वैष्णव, पवन शर्मा, हर्षवर्धन चिडलिया नरेन्द्र सिंह, अजयपाल सिंह शेखावत जितेन्द्र कड़ेला द्वारा नवनियुक्त निदेशक का स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!