पैक्स-लैम्पस कर्मियों ने इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली को दिया ज्ञापन

Pacs-Lamps workers gave memorandum to INTUC State President Jagdish Raj Shrimali

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 11 जनवरी I सहकारी साख समितियां एंप्लाइज यूनियन जोधपुर की बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष उमाराम जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में  राज्य श्रम सलाहाकार समिति के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश राज श्रीमाली (INTUC State President and Labor Welfare Board Vice President Jagdish Raj Shrimali) मुख्य अतिथि का स्वागत जालोर, नागौर व जोधपुर के पैक्स कर्मचारियों ने साफा व माल्यार्पण करने के पश्चात इंटक प्रदेशाध्यक्ष को एंप्लाइज यूनियन के मीडिया प्रभारी मेघाराम चौधरी (Megharam Chowdhary, the media in-charge of the Employees Union, to the INTUC State President) ने प्रदेश में पैक्स-लैम्पस कर्मियों की वर्षा से लंबित कॉमन कैडर गठन, नियमितिकरण की मांग पर अवगत करवाया गया । श्री चौधरी ने बताया कि राज्य में ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स-लैम्पस ) द्वारा किसानों को फसली ऋण, खाद बीज, उपभोक्ता सामग्री, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र सहित राज्य की हर एक योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन सरकार हर बार पैक्स-लैम्पस कर्मचारियों को अनदेखा कर रही है।

इस दौरान राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ आहोर ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जालोर जिले से पैक्स कर्मियों के प्रतिनिधि मण्डल ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष को भी वर्षा से लंबित मांगो के निराकरण करवाने का ज्ञापन दिया । जिस पर इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्रीमाली ने कहा कि आपकी मांगे सरकार तक पहुंचा कर जल्द ही समाधान करवाया जाएगा व आगामी बजट में शामिल करवाने का प्रयास किया जाएगा । इस दौरान प्रेमचंद चौधरी, ओमप्रकाश विश्नोई, विशनसिंह, भुंगरा, बल्देवराम गेट, सुखराम चौधरी, मंगलाराम चौधरी, मोहनराम विश्नोई, मांगीलाल चौधरी, कानाराम परिहार, कानाराम पटेल, प्रवीण, जालोर जिले से सहकारी कर्मचारी संघ आहोर ब्लॉक निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी, सहित पैक्स-लैम्पस कर्मचारी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!