- जालोर जिले मे 5 और बाड़मेर जिले में बनेगी 4 नई जीएसएस, स्वीकृति जारी

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 5 जनवरी I जालोर जिले मे पांच और बाड़मेर जिले मे चार नई ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) के गठन की स्वीकृति कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान, जयपुर ने जारी की है। जारी आदेशानुसार, बाड़मेर जिले की धौरीमन्ना पंचायत समिति की कोठाला, चौहटन की जैसार, सिवाना की भीमगोड़ा, और खाखरलाई ग्राम पंचायत पर वही, जालोर जिले मे चितलवाना पंचायत समिति की केसूरी बागोड़ा की राह, सांचौर की जेलातरा, सायला की बालवाड़ा, जसवतंपुरा की मण्डोली ग्राम पंचायत में ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन होगा । गौरतलब है कि नई ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) के गठन से किसानों को उनकी ग्राम पंचायत में ही ऋण सुविधा, खाद बीज, ई-मित्र की सुविधा जैसी अन्य सुविधाएं मिलेगी।