सार
Jodhpur : राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली के माध्यम से सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर द्वारा CCB जोधपुर के सहयोग से जोधपुर जिले की 71 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का चयन कर उनके 35000 सदस्यों को सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई प्रमुख पहलों के बारे में किया जा रहा जागरूक

विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 24 नवम्बर | जिले में सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर द्वारा जिले की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों में केंद्रीय सहकारी बैंक के सहयोग से सहकार से समृद्धि विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। जिसमें कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु जागरूकता सत्रः कार्यक्रम में सहकारी समितियों के सदस्यों को भारत सरकार की ‘‘सहकार से समृद्धि’’ पहल और इसके 54 कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। वही कार्यक्रम में छूटी हुई पंचायतों में नई बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की स्थापना से लेकर कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में PACS, खुदरा पेट्रोल / डीजल दुकानें, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप, जन औषधि केंद्र आदि जैसी नई पहलों के बारे में बताया जा रहा हैं । इस पहल की शुरुआत भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र को मजबूत बनाने की मंशा से की है। जिसमें सहकार से समृद्धि पहल के तहत राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली के माध्यम से विभिन्न राज्यों के चार जिलों में संचालित PACS में कार्यरत कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए एक पाइलेट परियोजना का कार्यान्वयन किया जा रहा हैं, इसके लिए प्रदेश के जोधपुर जिले का चयन किया गया है।

वही सहकारी प्रबंध संस्थान, जयपुर के द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंक, जोधपुर के सहयोग से जोधपुर जिले की 71 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का चयन किया गया, जिनमें 35000 सदस्यों को सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई प्रमुख पहलों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही परियोजना के कार्यान्वयन के लिए संस्थान द्वारा 5 मास्टर ट्रेनर्स व 5 कोर्डिनेटर्स का चयन किया गया, जो संस्थान द्वारा प्रशिक्षित है। जिन्हे ग्राम सेवा सहाकरी समिति मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देशित किया गया है।
71 पैक्स में आयोजित होगे शिविर
सहकारी प्रबंध संस्थान, जयपुर द्वारा जोधपुर सीसीबी के सहयोग से चाबा, गगाडी, नेवरा, बिराई, भटिण्डा, आगोलाई, जाटीपुरा, लोर्डिया, बिलाड़ा वृहत, गंगाणी, भालूकलां, जालोंड़ा, बोरुन्दा, पूनिया की बासनी, निम्बा का गांव, रडकापुरा, जैतीवास, बोरानाड़ा, बांवरला, बाराखुर्द, सामराऊ, चेनपुरा, पिचियाक, जाम्बा, बेरू, बैठवासियां एवं बोयल में कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

वही संस्थान द्वारा शेष रही बालरवा, शुभदण्ड, ननेउ, दईकडा, चौकडीखुर्द, कानसिंह की सिड, भुंगरा, रियां, गोपासरिया, मोगड़ाकलां, धोलिया, बिरानी, पाल, पूनासर आऊ, बड़ला बासनी, रोहिचाखुर्द, शेरगढ़, देवातड़ा, चाडी, मथानियां, सालावास, सुवालिया, जानादेसर, चाखु, चांदसमा, रामपुरा भाटियान, सरेचा, नारनाड़ी, लोहावट जाटावास, देचू, जुड, शिकारपुरा, केरु, मोरिया मूंजासर, कलाऊ, उम्मेदनगर, नान्दड़ा कलां, झालामण्ड, दयाकौर, प्रहलादपुरा, माणकलाव, सतलाना, जाजीवाल खिचियान में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।