राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के शूटर्स ने जीते 3 पदक

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 14 अक्टूबर | राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में किया गया, इस दौरान जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण के शूटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 पदक जीते और नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए, इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विजेता प्रतिभागियों को मैडल पहनाएं और सात दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की ।

जोधपुर टीम प्रभारी विरेंद्र सिंह गोटन ने बताया कि 19 वर्ष छात्रा वर्ग के ओपन साइट रायफल इवेंट में राजमाता कृष्णाकुमारी स्कूल की छात्रा प्रियमवदा सिंह राठौड़ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, वही राजमाता स्कूल की लावण्या सिंह ने एयर पिस्टल वर्ग में कांस्य पदक जीता हैं ।

जोधपुर ग्रामीण दलप्रभारी छत्रपाल सिंह हमीरा ने बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग के एयर रायफल वर्ग में जी एस जांगिड़ स्कूल के धीरेंद्र सिंह भाटी ने रजत पदक जीता हैं । जोधपुर टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने खुशी जाहिर की और दूरभाष पर जोधपुर टीम प्रभारी और प्रतिभागियों को बधाई दी, इस दौरान जोधपुर दल के टीम मैनेजर वीरेंद्र सिंह कुंपावत और प्रशिक्षक कुलदीप सिंह शेखावत मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!