ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ऑडिट से बढ़ती दूरी… रिकार्ड उपलब्ध करवाने में आनाकानी

सार 

Jodhpur : वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट के लिए जोधपुर जिले की 50 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा रिकार्ड, अब विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां जोधपुर ने जोधपुर सीसीबी प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र..

विस्तार 

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 27 नवम्बर | जिले की पचास ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) की वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई हैं । इन 50 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) की वार्षिक ऑडिट से दूरी समझ से परे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त हुए कई दिन गुजर चुके हैं, लेकिन इन 50 ग्राम सेवा सहकारी समितियों ने 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट के लिए निरीक्षक या सीए फर्म को रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाया है । ऐसे में उनकी ओर से वर्ष भर में किए गए कार्यो का आकलन भी नहीं हो पा रहा है।

अब विशेष लेखा परीक्षक (SO) सहकारी समितियां जोधपुर मुकेश बिश्नोई ने जोधपुर सीसीबी प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिखकर, व्यवस्थापकों को रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए सीसीबी प्रबंध निदेशक स्तर से शाखा प्रबंधक एवं ऋण पर्यवेक्षकों के मार्फत निर्देशित करवाने का निवेदन किया है । साथ ही, समस्त निरीक्षक (ऑडिट) एवं सीए फर्म्स को ऑडिट से शेष पैक्स की ऑडिट के लिए संबंधित व्यवस्थापक से सम्पर्क कर रिकॉर्ड प्राप्त कर ऑडिट कार्य को पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया है ।

हालांकि रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर के मई 2013 परिपत्र के अनुसार पंजीकृत संस्था का संचालन मण्डल आम सभा में प्रस्ताव लेकर उसकी ऑडिट करवा सकता है। इसकी एक रिपोर्ट उन्हें प्रतिवर्ष विभाग में जमा करवानी होती है। हालांकि हकीकत में स्थिति इसके उलट है। जिले की अधिकांश ग्राम सेवा सहकारी समितियां इसका पालन ही नहीं करती। खास बात यह है कि ऑडिट के लिए रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाने वाली समितियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है ।

error: Content is protected !!