जोधपुर में 2 चरणों में होंगे क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव : 6 समितियों में लगाए निर्वाचन अधिकारी

File Photo – 

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 13 फ़रवरी I लंबे समय से पेंडिंग चल रहे सहकारिता विभाग की संस्थाओं के चुनाव अब राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में, जोधपुर जिले की 6 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में संचालक मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन कराए जाने के लिए राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं।
प्राधिकारी बृजेन्द्र राजौरिया की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, जोधपुर जिले में 6 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव 2 चरण में संपन्न होंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 16 फरवरी और द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 17 फरवरी को किया जाएगा । 22 फरवरी को पहले चरण और 23 फरवरी को दूसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक मतदाता सूची पर लिए ऑब्जेक्शन लिए जाएंगे और फिर अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसी प्रकार दोनों चरणों के चुनाव के लिए 27 फरवरी और 1 मार्च को नाम निर्देशन सूची जारी होगी। इसके बाद 28 फरवरी और 2 मार्च को नाम वापसी और चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी होगी। इसके उपरांत यदि आवश्यक हुआ तो प्रथम चरण में 3 मार्च व द्वितीय चरण में 9 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद प्रथम चरण में 4 मार्च व द्वितीय चरण में 10 मार्च को प्रातः 10 बजे से मतगणना प्रारम्भ कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं दोनों चरणों में पदाधिकारियों के चुनाव 5 मार्च से 11 मार्च के बीच संपन्न होंगे।

6 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में लगाए निर्वाचन अधिकारी

सहकारी समितियों के चुनाव के लिए जिले की सभी 6 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं। बिलाड़ा को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसायटी के चुनाव के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक जोधपुर के अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी राजेन्द्र सिंह को निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है। इसी तरह जोधपुर को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसायटी के चुनाव के लिए जोधपुर के स्पेशल ऑडिटर राजेन्द्र चारण को निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है। वहीं, मथानिया क्रय-विक्रय सहकारी समिति और फलौदी क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चुनाव के लिए जोधपुर डेयरी से सहायक रजिस्ट्रार ब्रजेश जोशी को निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है। तथा पीपाड़सिटी को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसायटी और भोपालगढ क्रय-विक्रय सहकारी समिति चुनाव के लिए जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक अरुण को निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है।

प्रथम चरण में जोधपुर की इन समितियों में होंगे चुनाव

मथानिया क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड ।
जोधपुर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी ।
पीपाड़सिटी को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी ।
बिलाड़ा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी ।

द्वितीय चरण में जोधपुर की इन समितियों में होंगे चुनाव

फलौदी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड ।
भोपालगढ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।

error: Content is protected !!