काकेलाव जीएसएस में सम्पन्न हुई चुनावी प्रक्रिया

Electoral process completed in Kakelav GSS

जोधपुर I डिजिटल डेस्क । 17 सितम्बर I जिले की काकेलाव ग्राम सेवा सहकारी समिति में पदाधिकारी (अध्यक्ष-उपाध्यक्ष) के निर्वाचन की प्रक्रिया शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें समिति अध्यक्ष पद पर रामचन्द्रसिंह राजपुरोहित व उपाध्यक्ष पद पर चम्पालाल विश्नोई का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काकेलाव ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालक मण्डल के सदस्य श्रीराम पालीवाल, मेंकाराम बिश्नोई, हरलाल बिश्नोई, रामेश्वर बिश्नोई, हुकमाराम बिश्नोई, भानाराम बिश्नोई, एवं श्रीमति प्रेमलता पालीवाल, श्रीमती लीला देवी बिश्नोई, श्रीमति छोटादेवी मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए थे । समिति में चुनावी प्रक्रिया के दौरान समिति मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक बलदेवराम विश्नोई, सहायक व्यवस्थापक महेन्द्र भादू, काकेलाव सरपंच प्रतनिधि सुनील सिंवर, ग्राम पंचायत फिटकासनी के सरपंच राव रिडमल बाबल सहित किसान सदस्य आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!