पैक्स-लैम्पस कर्मियों का संभाग स्तरीय सम्मेलन कल ओसियां में होगा आयोजित

सार 

Jodhpur : पैक्स कर्मियों के जोधपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ भारत राष्ट्रीय महासचिव नीतेन्द्र कुमार शर्मा करेगे शिरकत, कल ओसियां में आयोजित होगा पैक्स कर्मियों का विशाल सम्मेलन

विस्तार 

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 15 फरवरी | संभाग के ओसियां में कल ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कार्यरत व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सैल्समैन सहित अन्य कर्मचारियों के विशाल सम्मेलन राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ भारत के तत्वाधान में आयोजित होगा । इसमें संघ के राष्ट्रीय महासचिव  (National General Secretary) नीतेन्द्र कुमार शर्मा शिकरत कर, प्रदेश में सहकारिता आंदोलन की सबसे छोटी एवं मजबूत इकाई पैक्स-लैम्पस और इनके कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों के साथ पैक्स के लिए आवश्यक नवाचार पर प्रकाश डालेंगे। संघ के राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी मेघाराम चौधरी ने बताया कि सम्मेलन का स्थान ओसिया में निर्धारित किया गया हैं, कल सुबह निर्धारित समय 11 बजे विशाल सम्मेलन का आयोजन शुरु किया जाएगा, इसमें भाग लेने के लिए संध्या काल से ही पैक्स कर्मियों का आवागमन शुरु हो गया हैं । दरअसल, राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश में वर्षो से पैक्स-लैम्पस कर्मियों की लंबित नियोक्ता निर्धारण की मांग को लागू करवाने के लिए प्रयत्नशील हैं । इसी क्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ भारत की आने वाले समय में एक मीटिंग प्रस्तावित हैं । गौरतलब हैं कि जोधपुर संभाग के आठ जिलों में 7 लाख 83 हजार किसान सदस्य प्रत्यक्ष तौर पर एक हजार दौ सौ ग्राम सेवा सहकारी समितियां से जुड़े हुए है। इन ऋणी किसान सदस्यों को सरकार की ब्याज मुक्त योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में सीजनली 4 हजार करोड़ से ज्यादा का फसली सहकारी ऋण समिति के माध्यम से मुहैया करवाया जाता है।

error: Content is protected !!