फसल कटाई प्रयोगों विषयक बैठक में जिला कलक्टर ने की समीक्षा

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2023 – फसल कटाई प्रयोग
जिला कलक्टर ने कहा – गंभीरता से संपादित करें कार्यवाही, समयबद्धता का ध्यान रखें
जोधपुर | 11 सितंबर | जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने प्रधानमंत्री फसल फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2023 के फसल कटाई प्रयोगों के संबंध में गंभीरता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और कहा कि इस बारे में जारी सभी निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को अपने कक्ष में इस बारे में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और इससे संबंधित तैयारियों एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज, सहायक निदेशक (कृषि-विस्तार), श्री महेन्द्र सिंह, सांख्यिकी अधिकारी श्री तुलछाराम, एएसओ श्री अशोक विश्नोई, एसओ कृषि श्री ओमप्रकाश कुमावत, डिप्टी मैनेजर (एआईसी) जयपुर श्री अमित प्रसाद, स्टेट कोर्डिनेटर (एआईसी) जयपुर श्री सचिन राहोरा, डिस्ट्रीक्ट कोर्डिनेटर (एआईसी) श्री वी.पी. सिंह, कृषि अन्वेक्षक श्री कालूराम, आरआई (राजस्व) श्री महेन्द्र कुमार भाद्वाज, एएसके (राजस्व) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, आरआई (राजस्व) श्री सुरेन्द्र सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजस्व रिकार्ड उपलब्ध कराएं

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी तहसील के स्तर पर बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं सम्बन्धितों से बैठक करते हुए कृषि विभाग के प्राथमिक कार्मिकों को अविलम्ब राजस्व रिकार्ड उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित कराएं। 

वांछित जानकारी मुहैया कराएं

उन्होंने निर्देश दिये कि फसल कटाई प्रयोग के लिए गांवों के कुल अन्तिम खसरा संख्या जो प्राथमिक कार्यकर्ताओं को रेण्डम नम्बर में भाग देने के लिए चाहिएं, आज ही उपलब्ध कराएं, ताकि कृषि विभाग के प्राथमिक कार्मिकों द्वारा खरीफ 2023 के लिये किये जाने वाले लगभग 50 प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग निर्बाध रूप से सम्पादित किए जा सकें। 
जिला कलक्टर द्वारा राजस्व विभाग के शेष 50 प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग प्रोबेशनर पटवारी (जो हड़ताल में शामिल नहीं हैं) तथा ग्राम प्रतिहारियों का सहयोग लिया जाकर सम्पादित करवाने के निर्देश प्रदान किये गये। इसके साथ ही वर्तमान गिरदावरी के अभाव में दलहनी एवं तिलहनी फसलों के लिए फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया अन्य फसलों के लिये निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप रख कर प्रयोग सम्पन्न करवाने के निर्देश प्रदान किये गये। 
बैठक में स्पष्ट किया गया कि योजना के प्रावधानों में फसल कटाई प्रयोग भारत सरकार द्वारा विकसित सीसीई एग्री एप के माध्यम से करवाया जाना अनिवार्य है।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि फसल कटाई तथा मूँग, मोठ,तिल, गवार की फसल कटाई को कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा प्राथमिकता से करवाया जाना सुनिश्चित करें।
error: Content is protected !!