सार
Jodhpur : एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज (ARCSS) की जोधपुर एवं फलौदी जिला यूनिट द्वारा सहकारिता मंत्री एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर के मार्फत सौंपा ज्ञापन

विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 6 अगस्त | प्रदेश में सहकारिता निरीक्षकों द्वारा जयपुर में एक संगठित एवं शांतिपूर्ण रूप से कार्यक्रम आयोजित कर सहकारिता मंत्री को एक राज्य स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया । जिसके क्रम में आज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज (ARCSS) की जोधपुर एवं फलौदी जिला यूनिट द्वारा अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर को सहकारिता मंत्री एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं । जिसमें बताया गया कि सहकारिता विभाग के निरीक्षकों को अन्य समकक्ष विभागों की तुलना में कार्यभार अधिक एवं संसाधन न्यून प्राप्त हैं, इसके बावजूद उन्हें उचित पदोन्नति समय पर नहीं मिल पा रही है और वे वेतनमान विसंगतियों से वर्षों से पीड़ित हैं। यह स्थिति विभागीय मनोबल को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है। अब निरीक्षकों ने वेतन विसंगति को समाप्त कर वेतनमान में समता स्थापित करने, समयबद्ध पदोन्नति के साथ पदोन्नति अनुपात (Promotion Ratio) में वृद्धि करने और सहायक रजिस्ट्रार के पदों में 2-3 गुना वृद्धि कर कैडर रिव्यू तत्काल कराने की मांग के अलावा, पारदर्शी एवं कार्यकाल आधारित स्थानांतरण नीति बनाने तथा महिला निरीक्षकों को गृह जिलों में तैनाती देने की मांग की हैं । इस दौरान सहकारी निरीक्षक श्रीमती स्वीटी दवे, श्रीमती भावना, श्रीमती रोजा, श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, बंशीलाल विश्नोई, राजेन्द्रसिंह, राकेश सारण, विजय पटेल, शक्तिसिंह, अनिरुद्ध जोशी, तिलाराम कलाऊ, महावीर, प्रेमसिंह, नरेन्द्रसिंह ईन्दा, जयेश जांगिड़, सहित अन्य निरीक्षक मौजूद रहें ।