
जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 4 नवम्बर I प्रदेश में संचालित पैक्स-लैम्पस में जहां पहले फेज के चुनाव पूरे होने के बाद दूसरे फेज का चुनाव कार्यक्रम जारी किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जिन सहकारी समितियों में पहले फेज के चुनाव में कोरम अभाव के चलते संचालक मण्डल का गठन नहीं होने पर जालोर जिले की पांच सहकारी समितियों में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, खंड जोधपुर ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत जिले की भुण्डवा, खेतलावास, चौराऊ सहकारी समिति में सायला ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक, वही, डबाल, कीलवा सहकारी समिति में सांचौर ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक को समितियों के निर्वाचन होने तक प्रशासक नियुक्त किया है।