जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 26 जनवरी | सहकारिता विभाग के जोधपुर स्थित राजीव गांधी सहकार भवन में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्जवल ने इस साल सेवानिवृत्त होने वाले बृजेश जोशी एवं नरेंद्र कुमार के हाथों से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वही अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने राजीव गांधी सहकार भवन एवं सहकारिता विभाग की विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचारों से उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत कराया, उन्होने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप रजिस्ट्रार मोहम्मद हारुन, उप रजिस्ट्रार हेमेन्द्रसिंह आशिया, राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी दलपतदान चारण, जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक अरुण बारहट, विशेष लेखा परीक्षक मुकेश बिश्नोई, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर के निरीक्षक कार्यकारी तिलाराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया ।