सहकार भवन के लिए जमीन आवंटन की कब होगी कवायद

सार

Jalore News : प्रदेश के कई जिलों में बने हुए हैं सहकार भवन , वही जोधपुर खंड के बाड़मेर, पाली, जालोर एवं सिरोही में नहीं हैं सहकार भवन, इन जिलों में किराए के मकानों में संचालित हो रहें हैं सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय

झालावाड़ जिला मुख्यालय सहकार भवन – File Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क | 23 अगस्त | केंद्र सरकार की सहकारिता मंत्रालय गठन की पहल के बाद से सहकार का महत्व बढ़ा हैं, परन्तु जिले में सहकारी संस्थाओं के चुनाव से लेकर गठन तक की प्रक्रिया संपन्न करने वाला कार्यालय किराए के भवन में संचालित हैं, यानि कि उप रजिस्ट्रार कार्यालय के पास खुद का भवन तो दूर, जमीन आवंटन तक नहीं हो पाई है। जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े किसानों को एक छत के नीचे ही सभी सुविधाएं देने की योजना कागजों में खुब दौड़ रही हैं, लेकिन जिला मुख्यालय पर सहकार भवन के लिए जमीन का आवंटन की अभी तक कोई कवायद नहीं हैं, जबकि जिले में सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्र निरतंर जिला मुख्यालय पर सहकार भवन के लिए जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराने का अनुरोध निरंतर उच्च अधिकारियों से कर रहें है, और तो और इस संबंध में रजिस्ट्रार कार्यालय में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जिला मुख्यालय पर सहकार भवन निर्माण में जमीन आवंटन के संदर्भ में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने के बजाए रजिस्ट्रार कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी सुरेंद्रसिंह द्वारा आधी-अधुरी जानकारी आर.टी.आई पोर्टल पर देकर इतिश्री कर ली गई है। फिलहाल जालोर जिले में उप रजिस्ट्रार कार्यालय किले की घाटी में, तो स्पेशल ऑडिटर कार्यालय नगर परिषद के सामने पुराने मकानों में किराए पर संचालित हो रहें हैं ।

एक ही जगह मिलती हैं सुविधाएं

सहकार भवन में सहकारिता विभाग के सभी कार्यालय, सहकारिता बैंक, सभाकक्ष, सहकारी समितियों द्वारा निर्मित वस्तुओं के विपणन सह प्रदर्शनी केंद्र बनाए जाते हैं, सहकार भवन में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से उत्पादित वस्तुओं की बिक्री व प्रदर्शनी के लिए स्टॉल भी लगाए जा सकते है, सहकार भवन में जिला सहकारिता पदाधिकारी से लेकर विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के कार्यालय होते हैं, साथ ही, सभाकक्ष भी होता हैं, जिसमें सहकारिता से संबंधित प्रशिक्षण, सभा, बैठक आदि कार्य एक ही जगह संपन्न किए जाते है।

error: Content is protected !!