सीसीबी की शाखा में दो कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक लगाए

सार 

Jalore : जिले की सायाला शाखा में 20 सहकारी समितियों के कार्यकलापों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं समीक्षा के लिए दो पैक्स व्यवस्थापकों को लगाया गया कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक

विस्तार 

जालोर । डिजिटल डेस्क | 20 दिसम्बर | जिले में स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की सायला शाखा के अंतर्गत 19 ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) एवं 1 महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति में ऋण वितरण, फसल बीमा सहित इनके द्वारा होने वाले कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं समीक्षा के लिए दो कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक (L.S.) लगाए गए है । इसके लिए जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक (JCCB) प्रबंध निदेशक (MD) नारायणसिंह ने सायला शाखा प्रबंधक की अनुशंषा के आधार पर आदेश जारी किया है । जिसके मुताबिक सायला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक हरतिंगाराम एवं रेवतड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुरेश कुमार को अग्रिम आदेशों तक सायला शाखा में कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक के रिक्त पदों का कार्यभार आवंटित किया गया है । साथ ही, शाखा सायला की 20 सहकारी समितियां आवंटित कर ऋण पर्यवेक्षक पद का समस्त बैंकिंग कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित भी किया है । जबकि सीसीबी की ओर से जारी आदेशानुसार, कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक हरतिंगाराम को बाकरा, बैरठ, रेवतडा, थलवाड, वालेरा, चौराउ, तुरा, आसाणा, ओटवाला, वीराणा महिला सहकारी समिति आवंटित की गई है । इसी तरह, कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक सुरेश कुमार को सायला, आलासन, केशवना, उम्मेदाबाद, ऐलाना, माण्डवला, बालवाडा, बिशनगढ नरसाणा, आंवलोज सहकारी समिति आवंटित की गई है ।

error: Content is protected !!