सार
Jalore : वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के दौरान 3 लाख तक के वितरित फसली ऋणों की समय पर चुकारा करने वाले किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से शाखाओं को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के रुप में 13 करोड़ 84 लाख 99 हजार 657 रुपए की राशि जारी

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क । 28 मार्च । फसली ऋणों का समय पर चुकारा करने की एवज में भारत सरकार की ओर से देय 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि का लंबे इंतजार के बाद आंवटन हो पाया हैं, वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के दौरान 3 लाख तक के वितरित फसली ऋणों की समय पर चुकारा करने वाले किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से शाखाओं को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के रुप में 13 करोड़ 84 लाख 99 हजार 657 रुपए की राशि जारी की गई हैं, इसके लिए सीसीबी प्रबंध निदेशक द्वारा समस्त शाखा प्रबंधक, ऋण पर्यवेक्षक सहित सहायक अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर बताया गया हैं कि वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के दौरान 3 लाख तक वितरित ऋणों को निर्धारित देय तिथि तक अथवा देय तिथि से पूर्व चुकारा करने वाले किसानों को भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रुप में 3 प्रतिशत ब्याज सहायता देय हैं, इसके क्रम में शाखाओं द्वारा पात्र किसानों को डाटा विवरण भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत राशि स्वीकृत की गई हैं, साथ ही, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा जारी पॉलिसी एवं विभाग, शीर्ष बैंक के दिशा-निर्देशों के तहत स्वीकृत क्लेम राशि के आवश्यक जमा खर्च शाखा स्तर से किये जाने के निर्देश देते हुए सीसीबी प्रधान कार्यालय में तीन दिवस में राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने का कहा गया हैं ।
सूत्रों ने आरटीआई के माध्यम से जुटाई थी जानकारी
जोधपुर खंड के सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सूत्रों ने पिछले पांच सालों में राजस्थान में अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण की वसूली एवज में भारत सरकार की ओर से देय 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि को लेकर भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के क्रेडिट अनुभाग एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन लगाने के पश्चात विभाग मे हलचल मच गई और बकाया अनुदान की राशि का आवंटन शुरू हो गया हैं ।