सीडीएस एग्जाम में जालोर से प्रीतमसिंह राव का 41वीं रैंक से हुआ चयन

प्रीतमसिंह राव

जालोर । डिजिटल डेस्क | 23 अक्टूबर | जालोर शहर निवासी प्रीतमसिंह राव पुत्र महेन्द्रसिंह राव निवासी मानपुरा कोलोनी, जालोर का UPSC Combined Defence Services Examination (1), 2024 इण्डियन मिल्ट्री अकादमी (IMA) में ऑल इण्डिया रैंक (AIR) 41 प्राप्त कर चयन होने पर जालोर जिले का नाम रोशन किया हैं,

प्रीतमसिंह के पिता महेन्द्रसिंह राव ने बताया कि प्रीतमसिंह बचपन से ही पढ़ने में होशियार था एवं भारतीय सेना में जाने के प्रति बचपन से ही रूचि थी, इसके सलेक्शन से जालोर जिले के युवाओं को भारतीय सेना में जाने हेतु प्रेरणा मिलेगी, देश की रक्षा के लिए मेरे पुत्र का चयन होने पर गर्व का अनुभव हो रहा है।

वही चयन होने पर प्रीतमसिंह राव ने बताया कि मैंने जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार की एवं सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दिया, यदि मन लगाकर तैयारी की जाये तो किसी भी परीक्षा में चयन होना आसान है, प्रीतमसिंह राव ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, परिवारजनों, समस्त गुरूजनों का आभार जताया हैं । गौरतलब हैं कि प्रीतमसिंह के पिता महेद्रसिंह राव जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।

error: Content is protected !!