जालोर में 37 सहकारी समिति (जीएसएस) में अध्यक्ष चुने गए, 2 जीएसएस में चुनाव स्थगित

चौरा जीएसएस में मेमा कंवर, भीमगुड़ा जीएसएस में प्रेमीदेवी और कंवला जीएसएस में श्रीमति दीप्ती कुमारी बनी अध्यक्ष

जालोर । डिजिटल डेस्क I सितम्बर I जीएसएस चुनाव में तृतीय चरण के तहत गुरुवार को 37 सहकारी समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ ही तृतीय चरण की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई । गुरुवार को इन सहकारी समितियों में दिनभर पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया चली । इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय जालोर से प्राप्त जानकारी अनुसार तृतीय चरण की 39 में से 25 सहकारी समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव निर्विरोध हुए । 12 समितियों में बोर्ड सदस्यों में सहमती नहीं बनी तो मतदान करवाना पड़ा । वही, चोराऊ व खेतलावास जीएसएस मे चुनावी प्रक्रिया का कोरम पुरा नहीं होने पर चुनाव स्थगित कर दिए है।
उल्लखेनीय हैं कि राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत जिले की निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु 192 सहकारी समितियों में 113 जीएसएस में गुरुवार तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वही, तीन चरणों में 117 सहकारी समितियों के चुनाव प्रस्तावित थे, लेकिन 4 सहकारी समितियों मे चुनावी प्रक्रिया का कोरम पुरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिए है। अब शुक्रवार को चतृर्थ चरण की निर्वाचन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी । जिसके तहत जिले की 38 सहकारी समितियों में चुनाव कराया जाएगा । तृतीय चरण की 25 सहकारी समितियों में निर्वाचन निर्विरोध किया जा चुका है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव होने के बाद सभी समितियों में देर शाम तक जश्न का माहौल रहा ।समितियों में नव निर्वाचित संचालक बोर्ड ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव होने के बाद माला-साफा पहनाकर स्वागत किया ।

25 जीएसएस में निर्विरोध अध्यक्ष का निर्वाचन

ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तृतीय चरण के चुनाव में गुरुवार को जिले में कुल 37 सहकारी समितियों में पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। जिसमें चुरा में नरेन्द्रसिंह, सियाणा में प्रदीपसिंह, डूगरवा में नरिगाराम, बुढतरा में लक्ष्मणसिंह, घाणा में राजाराम, नोसरा में राजवीरसिंह, रामा में रिछपालसिंह, बिठुड़ा में मुलगिरी, सराणा में राणसिंह, ऐलाना में लक्ष्मणसिंह, आलासन में मांगीलाल, आलवाड़ा में दुर्जनसिंह, लूर में बाबूसिंह, चान्दुर में खुशवीरसिंह, खानपुर में हरचन्दराम, भागलभीम में छगनाराम, जेरण में लाखसिंह, सोबड़ावास में विसनाराम, क. मालवाड़ा में राणसिंह, जाखड़ी में बाबुसिंह, अचलपुर में महिपालसिंह, पालड़ी एस. में अमराराम, काछेला में मासीगाराम, टांपी में मुलसिंह, शिवपुरा में सागरदान, को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया ।

12 जीएसएस में मतदान प्रक्रिया से चुने गए अध्यक्ष

जीएसएस के चुनाव में गुरुवार को तृतीय चरण में जिले की बादनवाड़ी में गणपतसिंह, दादाल में जगतसिंह, पुनासा में हरीराम, करड़ा में ईश्वरसिंह, लाछिवाड़ में आईदानराम, पमाणा में चम्पाराम, जोधावास में अजीतसिंह, गुड़ाहेमा में रुगनाथाराम, नेनोल में सुजानाराम का अध्यक्ष पद के लिए मतदान से चुनाव किया गया ।

25 जीएसएस में निर्विरोध उपाध्यक्ष का निर्वाचन

ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तृतीय चरण के चुनाव में गुरुवार को जिले में कुल 37 सहकारी समितियों में पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। जिसमें चुरा में हेमसिंह, सियाणा में डुगरसिंह, बुढतरा में रमेशकुमार, डूगरवा में मानाराम, घाणा में मानसिंह, नोसरा में गोविन्दभारती, रामा में चेनाराम, बिठुड़ा में सुष्मिता कंवर, सराणा में जीवनसिंह, ऐलाना में मांगीलाल, आलासन में शैतानसिंह, आलवाड़ा में मानाराम, लूर में मंगलसिंह, चान्दुर में भगवतसिंह, खानपुर में परबतसिंह, भागलभीम में त्रिकमाराम, जेरण में ईश्वरसिंह, सोबड़ावास में मूसे खां, क. मालवाड़ा में शंकरलाल, जाखड़ी में बाबुराम, अचलपुर में ईशराराम, पालड़ी एस. में दलपतसिंह, काछेला में खेताराम, टांपी में महेन्द्रकुमार, शिवपुरा में मगाराम, को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया ।

12 जीएसएस में मतदान प्रक्रिया से चुने गए उपाध्यक्ष

जीएसएस के चुनाव में गुरुवार को तृतीय चरण में जिले की बादनवाड़ी में डूगरसिंह, कंवला में भुरसिंह, दादाल में गुमानसिंह, पुनासा में गणपतराम, करड़ा में रामेश्वरी देवी, लाछिवाड़ में कृष्णराम, चौरा में आसुराम, पमाणा में शंकराराम, जोधावास में देवाराम, भीमगुड़ा में नेताराम, गुड़ाहेमा में लादुराम, नेनोल में पदमाराम का उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान से चुनाव किया गया ।

error: Content is protected !!