चुनावी प्रक्रिया के प्रथम चरण में 38 सहकारी समितियों में चुने गए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष

प्रथम चरण में 39 समितियों के होने थे चुनाव, लेकिन भूण्डवा समिति में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित
President-Vice President elected in 38 cooperative societies in the first phase of the election process

जालोर । डिजिटल डेस्क I 16 सितम्बर I जिले की 38 सहकारी समितियों में पदाधिकारी (अध्यक्ष-उपाध्यक्ष) के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार को जिले की रायथल, कवराड़ा, वेड़िया, केशवना, रानीवाड़ा, धमाणा, करावड़ी में सदस्यों के मतदान के पश्चात मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया गया। जिला इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जालोर (District Unit Returning Officer and Deputy Registrar, Co-operative Societies, Jalore) से मिली जानकारी के अनुसार नारणावास, बागरा, सामतीपुरा, लेटा, भाद्राजून, भंवरानी, आहौर पश्चिम, बालवाड़ा, पाथेड़ी, सांगाणा, सुराणा, सीकवाड़ा, माण्डोली, थुर, कावतरा, नरसाणा, बोरटा, मिण्डावास, जैसावास, जैतपुरा, कुड़ा, मौखातरा, हाड़ेतर, प्रतापपुरा, सांचौर, अरणाय, खारा, हाडेचा, डूंगरी, सूराचन्द, आकोली में पदाधिकारी (अध्यक्ष-उपाध्यक्ष) का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ । वही, जिले की भुण्डवा ग्राम सेवा सहकारी समिति में चुनावी प्रक्रिया का कोरम पुरा नहीं होने पर चुनाव स्थगित किए गए है।

प्रथम चरण में 38 सहकारी समितियों में चुने गए अध्यक्ष

नारणावास में सुरेश कुमार, बागरा में आदाराम, सामतीपुरा में महावीरसिंह, लेटा में खीमाराम, भाद्राजून में करणवीरसिंह, भंवरानी में आलोकी का राज, आहौर पश्चिम में दलपतसिंह, बालवाड़ा में पुष्पेन्द्रसिंह, पाथेड़ी में भुबतसिंह, सांगाणा में कादर खां, सुराणा में नाथुसिंह, सिकवाड़ा में परमानन्द, माण्डोली में वागसिंह, थुर में पहाड़सिंह, कावतरा में विरमाराम, नरसाणा में महेन्द्रसिंह सोलंकी, बोरटा में मुकनसिंह, मिण्डावास में नरपतदान, जैसावास में मोदल खां, जैतपुरा में अनोपसिंह, कुड़ा में वालाराम, मौखातरा में हेमाराम, हाड़ेतर में भंवराराम, प्रतापपुरा में मनोज कुमार, सांचौर में पांचाराम, अरणाय में गुमानाराम, खारा में कालुराम, हाडेचा में भवानीसिंह, डूगरी में दीपाराम, सूराचन्द में सुखराम विश्नोई, आकोली में चन्दनसिंह चौहान निर्विरोध अध्यक्ष निवार्चित हुए है। वही, रायथल में गेनाराम, कवराड़ा में जेठुसिंह, वेड़िया में गोविन्दसिंह, केशवना में ईश्वरसिंह, रानीवाड़ा में गुमानसिंह, धमाणा में भगवानाराम, करावड़ी में श्रीमति कंकु देवी को मतगणना के पश्चात अध्यक्ष घोषित किया गया।

प्रथम चरण में 38 सहकारी समितियों में चुने गए उपाध्यक्ष

नारणावास जीएसएस में मंगलसिंह, बागरा में जालमसिंह, सामतीपुरा में भगवानाराम, लेटा में मदनलाल, भाद्राजून में भैरुसिंह, भंवरानी में नेनसिंह, आहौर पश्चिम में खानसिंह, बालवाड़ा में भंवरसिंह, पाथेड़ी में नरपतसिंह, सांगाणा में गणपतसिंह, सुराणा में गजेन्द्रसिंह, सिकवाड़ा में मुपाराम, माण्डोली में तिलोकचन्द जैन, थुर में शेरसिंह, कावतरा में डायाराम, नरसाणा में मदन कंवर, बोरटा में रणछोड़ाराम, मिण्डावास में मांगाराम, जैसावास में ताराराम , जैतपुरा में कालुदान, कुड़ा में मोटाराम, मौखातरा में आसुराम, हाड़ेतर में सवाराम, प्रतापपुरा में जबीदेवी, सांचौर में नारायणसिंह, अरणाय में कैलाश परमार, खारा में मगलीदेवी, हाडेचा में महेन्द्रसिंह, डूगरी में श्रीराम विश्नोई, सूराचन्द में मदनलाल, आकोली में नाथाराम निर्विरोध उपाध्यक्ष निवार्चित हुए है। वही, रायथल में हुकमसिंह, कवराड़ा में छोगाराम, वेड़िया में कुयाराम, केशवना में हुरमत बानु, रानीवाड़ा में उम्मेदसिंह, धमाणा में वीरसिंह, करावड़ी में हरीराम को मतगणना के पश्चात उपाध्यक्ष घोषित किया गया।

error: Content is protected !!