सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर जालोर जिले की उम्मेदाबाद सहकारी समिति का किया सर्वेक्षण

सार 

Jalore : राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत सहकारी समितियों के वार्षिक कारोबार और लाभ-हानि आंकड़ों को राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस (एनसीडी) पोर्टल पर अद्यतन करने के क्रम में आज उम्मेदाबाद पैक्स का किया गया सर्वेक्षण

विस्तार 

जालोर। डिजिटल डेस्क | 8 जनवरी | केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त सचिव एवं केंद्रीय रजिस्ट्रार सहकारिता द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत सहकारी समितियों के वार्षिक कारोबार और लाभ-हानि आंकड़ों को राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस (NCD) पोर्टल पर अद्यतन करने का अनुरोध किया गया । जिसके उपरांत सहकारिता मंत्रालय की जॉइंट डायरेक्टर (एनसीडी) श्रीमती रेणू शेखावत ने एक पत्र जारी कर, 300 चयनित सहकारी समितियों के त्वरित सर्वेक्षण (Rapid Survey) कर स्थान एवं विवरण का अद्यतन करने के निर्देश प्रदान किए । इसके क्रम में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी हंसराज मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर सुनील वीरभान, सहकारिता निरीक्षक श्रीमती जमना द्वारा जालोर जिले की उम्मेदाबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) का त्वरित सर्वेक्षण (Rapid Survey) किया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए समिति व्यवस्थापक मधुसुदन शर्मा ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय द्वारादेश भर में चयनित 300 सक्रिय सहकारी समितियों का त्वरित सर्वेक्षण (Rapid Survey) किया जा रहा है । उनमें उम्मेदाबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) भी शामिल है । इस दौरान समिति अध्यक्ष नगेन्द्र कुमार, समिति सेवानिवृत्त व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश शर्मा सहित समिति सहायक व्यवस्थापक छतराराम मेघवाल आदि मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!