नए किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण, लक्ष्य तय

सार

Jalore News : जालोर एवं सांचौर जिले में इस खरीफ सीजन के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से सीसीबी द्वारा 88 हजार 566 किसानों को 341 करोड़ का बिना ब्याज फसली ऋण वितरित किया गया, जबकि 508 नए किसानों को महज 71 लाख रुपए का ही ऋण मुहैया कराया गया है

विस्तार

जालोर । डिजिटल डेस्क | 17 अगस्त | जिले के कृषि बाहुल्य क्षेत्र में नए किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के माध्यम से ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, इसके संबंध में राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (Apex Bank) की ओर से बैंकवार नए सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य तय किए गए हैं, जिसके अनुसार, जालोर एवं सांचौर जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से 18928 नए किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण (ST Crop Loan) मुहैया कराया जाएगा, गौरतलब हैं कि गत वर्षो में केंद्रीय सहकारी बैंक का फोकस जीएसएस से जुड़े सदस्यों को अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराने पर था, जबकि अब राज्य सरकार द्वारा नए किसानों को फसली ऋण वितरण पर फोकस किया जा रहा है।

केंद्रीय सहकारी बैंक जालोर ने जिले की हर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक को पत्र जारी कर इस वित्तीय वर्ष में 18928 नए किसान सदस्यों को समिति के माध्यम से बिना ब्याज फसली ऋण वितरण करने का निर्देश दिया है। वही, इस खरीफ सीजन के दौरान सांचौर एवं जालोर जिले में अब तक 508 नए किसानों को ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में वर्ष 2022-23 में 5 लाख नए किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण देने का लक्ष्य दिया था। जबकि जिलेभर में नए किसानों को बजट की कमी का कारण बताकर ऋण वितरण लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया गया। अब राज्य में सरकार बदलने के साथ ही नए किसानों को बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा को गंभीरता से लेते हुए इस वित्तीय वर्ष में 5 लाख नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण वितरण करने के निर्देश के बावजूद राज्य स्तर पर गत दिनों हुई समीक्षा के दौरान बताया गया कि 8 अगस्त तक प्रदेशभर में महज 32 हजार नए किसान सदस्यों को ही अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण मुहैया कराया गया है। जो लक्ष्य के मुकाबले महज 6 फिसदी है।

error: Content is protected !!