किसानों को ऋण नहीं मिलने पर विधायक ने लगाया ध्यानाकर्षण

File Photo

जालोर | डिजिटल डेस्क | 24 जनवरी । जिले के आहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक (MLA) छगनसिंह राजपुरोहित ने उनके विधानसभा क्षेत्र के किसानों को ऋण नहीं मिलने को लेकर विधानसभा (Assembly) के 16वें सत्र में नियम 131 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रश्न लगाया है। जिसमें सहकारी समितियों (co-operative societies) में ऋण लेने के लिए आवेदन करने वाले किसानों को ऋण दिलावाने के लिए आदेश जारी कराने की मांग भी की गई। प्रश्न में विधानसभा क्षेत्र आहोर के कई किसानों ने रबी की बुवाई हेतु ऋण के लिए आवेदन किया था इस बात को 3-4 महिने हो गए है लेकिन किसानों के खाते में अभी तक ऋण के रूपये नही है। इससे किसान काफी परेशान हो रहे है सहकारी सोसायटी (co-operative societies) से ऋण नही मिलने पर किसानों ने साहुकारों एवं अन्य जगहों से रूपयों का इंतजाम किया है लेकिन ये लोग किसानों से मनमाना ब्याज वसुल रहे है, इससे किसानों की आर्थिक खराब हो रही है। आप अगर जिन किसानों ने सहकारी सोसायटी (co-operative societies) से ऋण हेतु आवेदन किया है उनको ऋण देने का आदेश कराए जाने के लिए ध्यानाकर्षण प्रश्न लगाया। हालांकि विधानसभा के 15वें सत्र में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग और आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित द्वारा सीसीबी (CCB) में अपात्र प्रबंध निदेशको की नियुक्ति से लेकर, केन्द्रीय सहकारी बैंक में कार्मिकों की रातों-रात संपन्न हुई पदोन्नति (D.P.C.) कमेटी की बैठक, जिले की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी योजना में हुई अनियमितताओं से लेकर ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अयोग्ताधारी व्यवस्थापक की नियुक्ति के मामले को लेकर सदन में सवाल लगाए गए थे, लेकिन जांच के नाम पर कार्यवाही शुन्य के बराबर रही है।

error: Content is protected !!