जालोर 22 जनवरी। मिशन परिवार विकास अभियान-2021 के तहत जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौहान ने बताया कि जिले में मिशन परिवार विकास अभियान दो चरणो में मनाया जा रहा है। प्रथम चरण मोबिलाईजेशन पखवाडा 11 जनवरी से 24 जनवरी एवं द्वितीय चरण सेवा वितरण पखवाड़ा 25 जनवरी से 7 फरवरी 2021 तक मनाया जायेगा। मोबिलाईजेशन पखवाडे़ के दौरान जिले में ऑडियो माईकिंग एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन एवं योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन जैसे सीमित परिवार, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात् कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले व दुसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रस्वोत्तर एवं गर्भपात पश्चात् परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा इंजेक्टेबल कॉन्ट्रोसेप्टिव, आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है।