जालोर महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

जालोर 5 फरवरी। पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इसे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जालोर महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व इवेंट्स के आयोजन प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
इस बार जालोर महोत्सव में विभागीय योजनाओं की झांकियाँ, जालोर जिले के स्थानीय उत्पाद,  फूड कॉर्ट व परम्परागत व्यंजन के साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प कला का भी प्रदर्शन किया जायेगा। महोत्सव में राजीविका के स्वयं सहायता महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद भी इस बार आकर्षण का केन्द्र होंगे। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जालोर महोत्सव के दौरान ट्रेफिक व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई, स्टेडियम परिसर पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ ही चल शौचालय की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। उन्होनें पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड, नगर परिषद, मेडिकल विभाग को आपस में समन्वय करते हुए प्रभारी दलों एवं अधिकारियों की नियुक्ति कर महोत्सव के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर निर्देश दिए।
जालोर महोत्सव के मुख्य समन्वयक उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने कार्यक्रम परिचय देते हुए विभिन्न इवेन्टस की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला कलक्टर शिवचरण मीना, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, महोत्सव कोर कमेटी के सदस्य पन्नालाल सोलंकी, कानाराम परमार, जिला समन्वयक रतन सुथार, खेल समन्वयक जयनारायण परिहार, रवि सोलंकी, दिलीप भट्ट, भागीरथ गर्ग, हंसराज भादरू, कृष्णपाल सिंह राखी, हिम्मताराम देवासी, यशवंत मेवाड़ा, नितेश भटनागर, धीराराम चौधरी, रिजवान अली, सुषमा चतुर्वेदी, दयावती चारण, नूर मोहम्म्द, निशा कुट्टी, कीर्ति मोदी, राजवीर सिंह सिधल, अभिजीत भट्ट, हिनल व्यास, दीप्ति सुंदेशा सहित विभागीय अधिकारी एवं कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी मौजुद रहे।

जालोर महोत्सव में यह रहेंगे प्रमुख आकर्षण

जालोर महोत्सव समिति के प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि जालोर महोत्सव के तहत इस बार 10 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे हनुमानशाला स्कूल से अस्पताल चौराहा-राजेन्द्र नगर-बाईपास होते हुए स्टेडियम तक शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 10 बजे जालोर महोत्सव के उद्घाटन समारोह एवं सायं 4 बजे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा सायंकाल 6 बजे स्टेडियम परिसर में ’’बाबा सत्यनारायण मौर्य आर्ट शो’’व रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन का आयेजन होगा। इसी प्रकार 11 फरवरी को प्रातः 9 बजे हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम तक रन फोर जालोर, प्रातः 11 बजे करियर गाइडेंस कार्यक्रम, सायं 4 बजे ओपन माइक जैमिंग व रात्रि 9 बजे ‘‘एलो-दी बैण्ड’’ द्वारा बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति तथा 12 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे युवा काव्य प्रतियोगिता, सायं 4 बजे मिस्टर एण्ड मिस जालोर प्रतियोगिता व रात्रि 8 बजे ‘‘अमित मिश्रा लाइव बॉलीवुड नाइट’’ इस बार प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसके अतिरिक्त 10 से 12 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिताओं जिसमें रोल स्केटिंग, कबडड्ी, रस्सा-कस्सी, सतोलिया इत्यादि का आयोजन होगा।
error: Content is protected !!