सार
Jalore : गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जालोर सीसीबी की धुम्बड़िया शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 59 गोपालकों को मुहैया कराया गया 42 लाख 80 हजार रुपए ब्याज मुक्त ऋण

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 20 अगस्त | राज्य में गोपालकों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से प्रारंभ राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से पात्र गोपालकों को लाभ मिल रहा हैं । इसी क्रम में केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की धुम्बड़िया शाखा कार्यक्षेत्र की नरसाना एवं धुम्बड़िया ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) के पात्र गोपालक रगाराम, धन्नाराम, नारायणराम, पारसाराम को सीसीबी प्रबंध निदेशक (MD) नारायणसिंह की मौजूदगी में ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया गया हैं । इस बारे में जानकारी देते हुए सीसीबी धुम्बड़िया शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 59 पात्र गोपालकों को 42 लाख 80 हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया हैं । उन्होने कहा कि योजना के अंतर्गत गोपालक परिवारों को गाय/भैंस के लिए शैड, खेली निर्माण और चारा/बांटा सहित उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इस दौरान सीसीबी के मुख्य प्रबंधक नंदकिशोर सोनी, नरसाना पैक्स व्यवस्थापक डायाराम देवासी, रंगाला पैक्स व्यवस्थापक भंवरलाल चौधरी आदि मौजूद रहें ।